छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के कवि रामलाल सराठे रश्मि के काव्य संग्रह आव्हान का विमोचन गत दिवस किया गया। मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद ने यह आयोजन किया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि रतनाकर रतन थे। कार्यक्रम में संग्रह पर वरिष्ठ रचनाकारों ने अपनी समीक्षा भी की। अध्यक्षता करते हुए कहानीकार दिनेश भट्ट ने कहा कि रश्मिजी की कविताएं अमर्यादित आचरण पर लगाम लगाने का सशक्त जरिया हैं। वरिष्ठ गोवर्धन यादव,अवधेश तिवारी, प्रभूदयाल श्रीवास्तव,प्रो. अमर सिंह,प्रो. विजय कलमधार, नंदकुमार दीक्षित, ने भी संग्रह पर अपने विचार व्यक्त किए। सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए रामलाल सराठे ने कहा कि चलने से ही रास्ते बनते चले जाते हैं, रास्ते बने बनाए बहुत कम मिलते हैं। समारोह में जिले के सभी साहित्यकार उपस्थिति रहे। ईएमएस/मोहने/ 12 मई 2025
processing please wait...