13-May-2025
...


-सोशल साइट्स पर मंत्री हो रहे ट्रोल इन्दौर (ईएमएस) महू विधानसभा के मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जिसमें महू की भाजपा विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा दिया गया बयान विवादित हो उसके शब्दों को अमर्यादित बताते सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। यूजर उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं कि मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ के साथ अमर्यादित और विवादित शब्दों का उपयोग किया है। अपने भाषणों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे शाह फिर अशोभनीय शब्दों का उपयोग कर गए इसके पहले शाह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को लेकर की गई अपनी टिप्पणी के चलते विवादित हो चुके हैं। अब ये नया बयान। मंत्री विजय शाह ने सेना की प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता के बतौर उपस्थित हुई भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपने भाषण में कहा,.... जिन कटे- पिटे लोगों ने भारत पर हमला किया है.. और मोदी जी ने हमारी सोफिया कुरैशी यानि उन्हीं की बहन से उन्हीं की ऐसी की तैसी करवा दी।