सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टेस्ट क्रिकेट से भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें एक महान बल्लेबाज बताया। किसी ने उनकी कप्तानी तो किसी ने बल्लेबाजी कौशन की तरीफ की। किसी ने विराट कोहली की बल्लेबाजी तो किसी मीडिया हाउस ने उनकी कप्तानी की सराहना उनके रिटायरमेंट के बाद की। वहीं एक मीडिया हाउस ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर आक्राम तेवर का संयोजन आकर्षित करता था, जिससे कईयों को उसमें अपनी झलक दिखती थी। ’’ साथ ही कहा, ‘‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2011-12 में थी, जिसमें माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली मेजबान टीम हावी थी। 4-0 से पीछे होने के बाद भी कोहली ने निडर होकर खेला और एडिलेड में शतक के साथ सीरीज का समापन किया। ’’ विराट को लेकर एक अन्य मीडिया हाउस ने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया।’’ वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण कॉरपोरेशन (एबीसी) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल की जानकारी दी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत भी शामिल है। एबीसी ने लिखा, ‘‘उनके टेस्ट करियर को साल 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा, जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 53 और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 48 और स्टीव वॉ 41 के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे।’’ एक अखबार ने लिखा विराट के संन्यास ने एक अरब लोगों का दिल तोड़ दिया है। गिरजा/ईएमएस 13 मई 2025