13-May-2025


-मध्यप्रदेश के मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर दिया विवादित बयान महू,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया है। विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का हवाला देकर विवादित बयान में कहा कि जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवा दी। मंत्री विजय शाह ने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। विजय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदीजी समाज के लिए जी रहे हैं और समाज के लिए ही काम कर रहे हैं। इधर, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि सोफिया हमारे बुंदेलखंड की बेटी है। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस ब्रीफ में भारत के पाकिस्तान पर किए मिलिट्री ऑपरेशन की जानकारी दी थी। दोनों ऑफिसर्स ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी बताई। सिराज/ईएमएस 13मई25