राष्ट्रीय
13-May-2025
...


जालंधर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने अपने पराक्रम से इतिहास रच दिया है, जिससे करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।” प्रधानमंत्री मोदी ने वायुसेना, नौसेना, थलसेना और सीमा सुरक्षा बल के जांबाजों को सैल्यूट करते हुए कहा कि जब हमारे वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं, तो वह धरती धन्य हो जाती है। उन्होंने कहा, कि जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमारी सेना ने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचला है। पीएम मोदी ने एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की। इस दौरान जवानों द्वारा वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। पीएम मोदी ने इस अवसर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं और लिखा, साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक इन वीर योद्धाओं के साथ रहना एक विशेष अनुभव रहा। भारत अपने सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार किया है। भारत की तीनों सेनाओं ने पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में आतंक के 9 से अधिक ठिकानों को पूरी तरह खत्म किया गया। आदमपुर एयरबेस पूरी तरह सक्रिय प्रधानमंत्री का जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पर उतरना इस बात का सीधा संकेत है कि यह एयरबेस पूरी तरह ऑपरेशनल है और पाकिस्तानी दावे निराधार हैं। यह बेस मिग-29 लड़ाकू विमानों का प्रमुख केंद्र है और पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित होने के कारण इसकी सामरिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे। राजनीतिक और रणनीतिक संदेश इस दौरे के ज़रिए प्रधानमंत्री ने न केवल भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। हिदायत/ईएमएस 13मई25