एक देश, एक कृषि, एक टीम की दिशा में अभिनव पहल : शिवराज जबलपुर, (ईएमएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) द्वारा देशभर में कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून, 2025 तक चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान 700 से अधिक जिलों में चलाया जाएगा, जिसमें कृषि वैज्ञानिक, मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय कृषिकर्मी मिलकर प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में किसानों से सीधे संवाद करेंगे। इसका उद्देश्य आधुनिक, उन्नत और आदर्श खेती को बढ़ावा देना तथा किसानों को वैज्ञानिक जानकारी और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लैब टू लैंड” मंत्र को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो एक देश, एक कृषि, एक टीम की अवधारणा को मजबूती देगा। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), 100 से अधिक आईसीएआर संस्थान और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हाइब्रिड मोड में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी और आईसीएआर के महानिदेशक डा. एम.एल. जाट भी उपस्थित थे। अभियान के दौरान किसानों को नई किस्मों, उन्नत तकनीकों, प्राकृतिक खेती, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वैज्ञानिकों की टीमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह देंगी और ड्रोन तकनीक, धान की सीधी बुवाई (डीएसआर), फसल विविधीकरण व मशीनीकरण जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। आईसीटी माध्यमों से किसानों को शिक्षित किया जाएगा। राज्य कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्यपालन विभागों, आत्मा, एनपीएसएस के अधिकारी, प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी, एफपीओ/एफआईजी/एसएचजी सदस्य भी इसमें भाग लेंगे। श्री चौहान ने कहा कि इसका असर तीन महीने में खरीफ सीजन तक दिखने लगेगा। सुनील साहू / मोनिका / 13 मई 2025/ 05.50