लंदन,(ईएमएस)। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के आवास में आग लगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह आग उनके उस निजी आवास में लगी है जहां कीर प्रधानमंत्री बनने से पहले तक रहा करते थे। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से कीर आधिकारिक आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में रह रहे हैं। ब्रिटेन के पीएम कीर के निज आवास में आग लगने के मामले पर पुलिस ने आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 21 साल बताई गई है, जिसे मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। राहत की बात यह है कि निवास में आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार सोमवार को लंदन स्थिति ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर के निजी आवास में आग लग गई थी। वैसे इस आवास में पीएम स्टार्मर मौजूद नहीं थे वे जुलाई में ही प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री के आधिकारिक डाउनिंग स्ट्रीट निवास में रहने चले गए हैं। यह घर उन्होंने किराए पर दे दिया है। इस घर में आग लगने की घटना की सूचना लंदन फायर ब्रिगेड को रात 1 बजे मिली जिसके बाद अग्निशामन दल ने बताया कि आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। जांच में जुटी पुलिस वहीं मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने इस घटना को अहम मानते हुए बताया कि आग लगने से निवास के प्रवेश द्वार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा, कि घटना की जांच की जा रही है और संदिग्ध से पूछताछ जारी रहने के साथ ही इलाके की घेराबंदी की गई है। हिदायत/ईएमएस 13मई25