इस्लामाबाद(ईएमएस)। पाकिस्तान के पास बुद्धि और विवेक का पूरी तरह से टोटा है। झूठ की बुनियान पर खुद की वाह वाही करने में जुटा हुआ है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसहाक डार का हालिया बयान भी इसका सबूत देता है। डार ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान ने अभी तक परमाणु हथियारों के विकल्प पर विचार तक नहीं किया है। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के आम लोगों पर हमले को आत्मरक्षा की कार्रवाई बताया। डार ने इसके साथ ही कहा कि अगर सिंधु समझौते को लेकर भारत के एक्शन से जल संकट हुआ तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। इशाक डार ने इंटरव्यू में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ‘युद्ध’ और ‘कश्मीर में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश’ करार दिया। डार ने इसके साथ ही एक और खोखला दावा दोहराया कि पाकिस्तान ने चीन में बने लड़ाकू विमानों से भारतीय वायुसेना के पांच फायटर जेट मार गिराए, जिनमें तीन फ्रांसीसी राफेल भी शामिल हैं। हालांकि, वह अपने इस दावे के समर्थन को कोई सबूत नहीं दिखा पाए।इस बीच भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स के बीच सोमवार को हॉटलाइन पर बात हुई, जिसमें पाकिस्तान ने साफ कहा कि वह सीमा पार से एक भी गोली नहीं चलाएगा। इससे पहले पीएम मोदी भी साफ कर चुके हैं कि भारत पर अब कोई हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। यह बस होल्ड पर है। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। वीरेंद्र/ईएमएस/13मई 2025