13-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। गुरुदेब श्री श्री रवि शंकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 13 मई को हर साल विगत 10 वर्षों से आर्ट ऑफ़ लिविंग जबलपुर चैप्टर एवं होटल अन्नपूर्ण इन के संयुक्त तत्वावधान मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक जबलपुर के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी बड़े स्तर पर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग से पूर्व अपैक्स मनु शरत् तिवारी, नितिन बरसाइयाँ, नवीन बरसाइयाँ, जय दुबे, दीपक सेठी, कृतिका शुक्ला, मालविका, वरुण विवान तिवारी आदि उपस्थिति रहे| ब्लडबैंक से डॉ शिशिर चनपुरिया , डॉ अर्चना शुक्ला, डॉ सोमाया अग्रवाल, रजनी टंडन ने सराहनीय योगदान दिया| सुनील साहू / मोनिका / 13 मई 2025/ 06.32