- दो शादियों ने बढ़ाई विवाद की जड़ - तीन दिन पहले हुई पंचायती, नहीं सुलझा विवाद भोजपुर (ईएमएस)। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर मोती टोला गांव में एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जमीन विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी ही पिता की तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और आरोपी बेटा अपनी मां के साथ मौके से फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक, मृतक जयप्रकाश सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह (50) पेशे से किसान थे और उन्होंने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी से एक बेटा, विष्णु कुमार है, जिसने जमीन के बंटवारे को लेकर अपने पिता से विवाद कर लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि विष्णु ने तलवार से पिता का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, जयप्रकाश सिंह ने 1998 में पहली पत्नी सीमा देवी से शादी की थी, लेकिन पारिवारिक विवादों के कारण 2015 में उन्होंने दूसरी शादी किरण देवी से कर ली। पहली पत्नी का बेटा विष्णु लगातार जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था। उसने पिछले साल अपने दादा की जमीन का 7 कट्ठा हिस्सा बेच दिया था, जिसके कारण विवाद और बढ़ गया। घटना से तीन दिन पहले जमीन के विवाद को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन मामला सुलझ नहीं सका। जयप्रकाश सिंह ने बेटे से कहा था कि अदालत में चल रहे केस का फैसला आने के बाद ही जमीन का बंटवारा होगा। लेकिन बेटे विष्णु ने इस बात को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार सुबह तलवार से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर प्रभास कुमार और जगदीशपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने कहा, शुरुआती जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है। आरोपी बेटा अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में दहशत का माहौल इस घटना के बाद गांव में दहशत और गम का माहौल है। पिता की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है और ग्रामीण इस खौफनाक घटना को लेकर स्तब्ध हैं।