राष्ट्रीय
13-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के पंचायत चुनावों में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की “ऐतिहासिक जीत” के लिए असम के लोगों का आभार जताया है। साथ ही पीएम मोदी ने असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा के एक एक्‍स पोस्‍ट को री-पोस्‍ट करते हुए कहा कि असम की प्रगति को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा क यह पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों को हासिल समर्थन की पुष्टि है। पीएम मोदी ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा, एनडीए के विकास एजेंडे के लिए स्पष्ट समर्थन के लिए असम के लोगों का आभार। असम की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। मैं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने एक पोस्‍ट में बताया कि एनडीए ने ‘जिला परिषद चुनावों में 76।22 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ 397 सीटों में से 300 सीटें जीती हैं, जबकि ‘आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 2,192 सीटें में से 1436 सीटें हासिल हुई हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पर पोस्‍ट में कहा, “पंचायत चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जो असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लेकर आई हैं।” सुबोध\१३\०५\२०२५