मुम्बई (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे में चौथे नंबर के लिए उपयुक्त बल्लेबाज की तलाश करना टीम प्रबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल सहित कुछ अन्य बल्लेबाजों को टीम प्रबंधन आजमा सकता है। केएल राहुल केएल राहुल वर्तमान समय के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरूरत के हिसाब से किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। वह पारी की शुरुआत से लेकर मध्यक्र के अलावा पांचवें और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। पिछले साल जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब कोहली की अनुपस्थिति में पहले मैच में वह चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस कारण वह इंग्लैंड में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। उनका लंबा अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार बनाता है। शुभमन गिल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे हैं। 32 टेस्ट मैच खेल चुके शुभमन ने पारी की शुरुआत के अलावा तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी की है। उन्हें भारतीय क्रिकेट में कई मायनों में विराट कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता रहा है। ऐसे में कोहली के संन्यास के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वह भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। करुण नायर करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे वह टेस्ट टीम में वापसी के दमदार दावेदार हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में तिहरा शतक लगाकर सबकी नजरों में आए थे। अगर उनकी टेस्ट में वापसी होती है तो वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एक अच्छे विकल्प हैं। साई सुदर्शन साई सुदर्शन के प्रदर्शन में जो निरंतरता है, वह उन्हें विशेष बनाती है। इस आईपीएल सत्र में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की है। वही खिलाड़ी तकनीकी तौर पर भी मजबूत है जो उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बेहतर बनाता है पिछले साल इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी की थी। लिहाजा विराट कोहली की जगह पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वह भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 14 मई 2025