नई दिल्ली (ईएमएस)। पंजाब किंग्स टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बातचीत के दौरान एक यूजर पर भड़क गयीं। इस यूजर ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल के इस सत्र में खराब प्रदर्शन का कारण क्या यह था कि आपने उनसे शादी नहीं की। इस सवाल पर प्रीति ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उसे इस प्रकार लैंगिक भेदभाव न करने हुए महिलाओं को सम्मान देना सीखना चाहिये। प्रीति ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस प्रकार का सवाल क्या आप पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या यह भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए है? क्रिकेट में आने से पहले मुझे नहीं पता था कि कॉर्पोरेट जगत में भी महिलाओं के लिए जगह बनाये रखना कितना कठिन है। उन्होंने साथ ही कहा, आपने यह सवाल मजाक में पूछा होगा पर उम्मीद है कि आप इसे गंभीरता से लेंगे। मैंने 18 साल की उम्र से मेहनत कर अपनी पहचान बनाई है, कृपया मुझे उसके लिए सम्मान दें और लैंगिक भेदभाव बंद करें। धन्यवाद। पंजाब किंग्स इस सत्र में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। 12 मैचों में 7 जीत, 3 हार और 1 एम मैच रद्द होने के कारण उसे 15 अंक मिले हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी है। गिरजा/ईएमएस 14मई 2025