खेल
14-May-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा शायद ही 2027 एकदिवसीय विश्वकप खेल पायें। विराट और रोहित ने टेस्ट प्रारुप से संन्यास ले लिया है और अब दोनो ही एकदिवसीय क्रिकेट प्रारुप में ही खेलेंगे। इन दोनो ने पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। दोनो ने ही अगले विश्वकप में खेलने की भी इच्छा जताई है। रोहित भी 50 ओवर के विश्वकप को जीतकर भारत को ये आईसीसी खिताब भी जिताना चाहते हैं। वहीं गावस्कर का मानना है कि बढ़ती उम्र के कारण इन दोनो को विश्वकप में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। गावस्कर ने कहा कि 2027 एकदिवसीय विश्व कप में इनका खेलना चयनसमिति के रुख पर निर्भर करेगा। चयनकर्ता देखेंगे कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। गावस्कर ने कहा, इन दोनो ने ही एकदिवसीय प्रारुप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है पर चयनकर्ता 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए फैसले लेंगे। इसमें अभी दो साल है। तब तक ये दोनो ह 38 साल के करीब हो जायेंगे। ऐसे में चयनकर्ता अनुमान लगायेंगे कि कया ये दोनो पहले की तरह योगदान दे पाएंगे या नहीं। अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि हां, वे कर सकते हैं, तो दोनों वहां होंगे। गावस्कर ने जोर देकर कहा नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे हालांकि अगले एक-दो साल में, अगर वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, और अगर वे लगातार शतक बनाते हैं, तो उन्हें कोई नहीं निकाल सकता। रोहित भी विराट की तरह ही 50 ओवर के खेल को अहम मानते हैं। गावस्कर को लगता है कि दोनों का 2027 विश्व कप खेलने का सपना शायद ही पूरा हो। गावस्कर के इस बयान से विराट और रोहित के प्रशंसकों का निराश होने स्वाभाविक है पर अभी 2027 विश्व कप में अभी काफी समय है। इस दौरान बहुत कुछ बदल सकता है। गिरजा/ईएमएस 14 मई 2025