खेल
14-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। शमी ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है जो उनके संन्यास की बातें कर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही शमी के संन्यास को लेकर भी काफी अटकलें तेज हो रही हैं। शमी ने सोशल मीडिया में स्क्रीनशॉट साझा करते हुए संन्यास की खबरों को खारिज कर दिया है। शमी ने लिखा, बहुत अच्छा महाराज, अपने काम के दिन भी गिन लो, विदाई का कितना है बाद में देख लो। हमारा आप जैसे लोगों ने नुकसान कर दिया है। भविष्य को लेकर कभी तो अच्छा बोल लिया करें, आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी। गौरतलब है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस समस्याओं से परेशान हैं। आईपीएल 2025 में वह हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इस वजह से उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने पिछले दो साल से भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। शमी ने साल 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की ओर से टेस्ट खेला था। शमी 2023 एकदिवसीय विश्व कप के बाद चोट के कारण करीब एक साल तक खेल से दूर रहे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के जरिए भी वापसी के प्रयास किये हालांकि उसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने वापसी के बाद से केवल एक ही लाल गेंद वाला मैच खेला है। शमी आजकल आईपीएल में खेल रहे है। गिरजा/ईएमएस 14मई 2025