* 10वीं-12वीं में बेटियों ने मारी बाजी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में संचालित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं/12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में 10वीं एवं 12वीं दोनों बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिले के तीनों केंद्रीय विद्यालयों में उत्कृष्ट रिजल्ट में साथ केवी 2 एनटीपीसी शीर्ष पर रहा। इस विद्यालय में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय से मयूराक्षी 92.2 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम रही। 89.4 प्रतिशत से ख्याति भोसले द्वितीय, 88.6 प्रतिशत लेकर श्रेयांश प्रभात कपूर तृतीय रहे। कॉमर्स संकाय में लिम्शा राजेश 92.2 प्रतिशत लेकर प्रथम, महिमा राठौर 92 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, सबीना खान 81 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 10वीं बोर्ड में दीपशिखा सिंह 94.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर है। 92.8 प्रतिशत अंक लेकर रूपांशी साहू द्वितीय एवं 90.4 प्रतिशत अंक के साथ विहान एनवी तृतीय स्थान पर रहे। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एस.के. साहू ने बताया कि कक्षा 12वीं में 59 और 10वीं से 71 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए और दोनों ही कक्षाओं में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए। श्री साहू ने कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम है जो दोनों ही बोर्ड कक्षाओं में विद्यालय को शत-प्रतिशत सफलता मिली है। उनकी मेहनत को सार्थक कर दिखाने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। 14 मई / मित्तल