राज्य
14-May-2025
...


सरगुजा(ईएमएस)। नशे की गिरफ्त में जकड़े समाज की एक और दर्दनाक तस्वीर सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र से सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां की शराब की लत से परेशान होकर बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना मैनपाट के आसगांव की है। मृतिका की पहचान मुन्नी मझवार के रूप में हुई है, जो लंबे समय से शराब की आदी थी। वह अक्सर नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ी मिलती थी। उसका नाबालिग बेटा बार-बार उसे शराब पीने से रोकता था, लेकिन जब कोई फर्क नहीं पड़ा, तो उसने आज गुस्से और मानसिक तनाव में आकर ऐसा अपराध कर दिया जिसने सभी को चौंका दिया। जानकारी के अनुसार मुन्नी मझवार फिर से शराब के नशे में सड़क किनारे बेसुध पड़ी थी। इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025