कोरबा (ईएमएस) जानकारी अनुसार कोरबा वन मंडल के कनकी परिक्षेत्र में विगत दिनों ग्राम कटरापारा में आंधी-तूफान से गिरे एक विशाल सरई के पेड़ की वन मंडल द्वारा जप्त की गई कीमती लकड़ी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कटरापारा में गिरे इस पेड़ की सूचना वहां के चौकीदार द्वारा तत्काल बीट गार्ड को दी गई थी। बीट गार्ड ने मौके पर पहुंचकर नापजोख की और चौकीदार को निर्देश दिया कि लकड़ी को ट्रैक्टर में लादकर बरपाली डिपो भेजा जाए। रात 8 बजे ट्रैक्टर में लोडिंग कर लकड़ी रवाना कर दी गई, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी यह कीमती लकड़ी न तो डिपो पहुंची और न ही बीट गार्ड के बताए अनुसार उनके शासकीय आवास पर पाई गई। संदेह व्यक्त किया जा रहा हैं की लकड़ी रास्ते से ही गायब कर दी गई, या फिर किसी मिलीभगत के तहत उसे कहीं और ठिकाने लगा दिया गया है।अब यक्ष प्रश्न यह उठता है कि अगर यह जप्त की गई लकड़ी गायब हो चुकी है, तो क्या इसकी जवाबदेही तय की जाएगी ? क्या संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर विभागीय कार्यवाही होगी ?