क्षेत्रीय
14-May-2025
...


बलौदाबाजार(ईएमएस)। जिले के बिटकुली गांव से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मस्जिद में वर्षों से रहकर बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाले मौलवी मिर्जा जलील बेग पर गांव के दर्जनों लोगों से करीब 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। मौलवी बीते कई महीनों से फरार है, जिससे गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, मिर्जा जलील बेग पिछले 10 वर्षों से गांव की मस्जिद में रहकर बच्चों को पढ़ा रहा था और इसी दौरान उसने लोगों का गहरा विश्वास जीत लिया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने विभिन्न बहानों जैसे मां की बीमारी, पिता के एक्सीडेंट, ट्रैक्टर खरीदना या ईंट भट्ठा खोलना के नाम पर पुरुषों और महिलाओं से मोटी रकम उधार ली। कई महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर मौलवी को पैसे दिए, जबकि कुछ ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए। ईश्वरी ध्रुव नामक महिला ने बताया कि मौलवी ने उनके समूह से करीब डेढ़ लाख रुपये और व्यक्तिगत रूप से 60 हजार रुपये लिए थे। वहीं राबिया नाम की महिला ने कहा कि वह चूड़ियां बेचकर अपने परिवार का गुजारा करती है, लेकिन मौलवी ने उससे भी करीब डेढ़ लाख रुपये ले लिए। गांव के अजमेर अली ने बताया कि मौलवी ने लगभग 40 से 50 लोगों को इसी तरह ठग कर फरार हो गया है। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल गांववाले न्याय की उम्मीद में हैं और चाहते हैं कि उनके वर्षों की मेहनत की कमाई उन्हें जल्द वापस मिले। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025