- ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप, - 9 लाख के जेवर भी गायब कोरबा (ईएमएस)। कोरबा जिले के ग्राम दादरखुर्द में एक नई नवेली दुल्हन के लापता होने का मामला सामने आया है। दुल्हन की सास का आरोप है कि वह घर से करीब 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शादी के कुछ महीने बाद दुल्हन अपने मायके गई थी, जहां से उसने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र तक भी पहुंचाया गया, जहां सुलह के बाद वह वापस ससुराल लौट आई। परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के बाद जब दुल्हन ससुराल लौटी तो कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन अचानक वह लापता हो गई। ससुराल वालों का कहना है कि उसके साथ करीब 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी गायब हैं। दुल्हन की सास का कहना है कि उनकी बहू ने जानबूझकर यह साजिश रची और जेवरात लेकर फरार हो गई। वहीं, ससुराल पक्ष ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता दुल्हन की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दुल्हन के मोबाइल फोन और अन्य संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या दुल्हन सच में लापता है या यह कोई साजिश थी? पुलिस की जांच से ही यह साफ हो पाएगा कि सच्चाई क्या है।