क्षेत्रीय
14-May-2025


बस्ती (ईएमएस)। इन्दिरा चेरिटेबल सोसायटी द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार से जनपद में गरिमा गृह बनाये जाने की मांग किया गया है। इस सम्बन्ध में सांसद राम प्रसाद चौधरी ने सामाजिक अधिकारिता न्याय मंत्री को पत्र देकर कहा है कि गरिमा गृह को शुरू कराया जायेगा। सोसायटी की सचिव काजल किन्नर ने बताया कि जनपद में गरिमा गृह को शुरू कराये जाने के लिये शासन स्तर पर लगातार पत्राचार किया जा रहा है किन्तु अभी तक संस्तुति नहीं हो पायी है। मांग किया कि अति शीघ्र गरिमा गृह को शुरू कराया जाय जिससे किन्नर समाज को गौरवपूर्ण जीवन जीने के लिये सुरक्षित स्थान, प्रशिक्षण, अध्ययन आदि की सुविधा प्राप्त हो सके। .../ 14 मई /2025