बेगूसराय, (ईएमएस)। बिहार के बेगूसराय में बदमाश ने दिनदहाड़े सड़क पर जा रहे एक युवक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने दुकान से घर जा रहा था। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर अपना भारी विरोध व्यक्त किया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला वार्ड नंबर 15 की है. मृतक युवक की पहचान नौला वार्ड नंबर 15 के रहने वाले संजय शाह के बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि गांव की ही दो महिलाओं के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात से नाराज गांव के ही बदमाश ने दुकान से घर जा रहे सुजीत को रास्ते में रोक कर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई. उसके बाद भीड़ ने आरोपी युवक के घर पर हमला कर दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस