सुकमा(ईएमएस)। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गोपनीय सैनिक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जवान सुकमा जिले में गोपनीय ड्यूटी पर तैनात था। सुबह उसने अचानक अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025