14-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर पश्चिम दिल्ली के संगम पार्क औद्योगिक क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान कारोबारी हरदीप सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर की मंगलवार शाम मौत हो गई। इसके साथ कारोबारी का पूरा परिवार खत्म हो गया। मंगलवार हरदीप सिंह, उनकी बेटी हरगुल कौर व बेटे जगदीश सिंह की मौत हो गई थी। इस बीच पोस्टमार्टम के बाद तीनों की मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के बाद हरप्रीत कौर की मौत की खबर आई। कल सुबह आठ बजे संगम पार्क औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपनी फैक्ट्री में कारोबारी हरदीप सिंह ने अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ जहर पी लिया था। हरदीप सिंह और उनके बेटा व बेटी को इलाज के लिए हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया और हरप्रीत कौर को दीपचंद बंधु अस्पताल में ले जाया गया। मंगलवार शाम करीब सात बजे हरप्रीत कौर की अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले दोपहर बाद हिंदू राव अस्पताल में हरदीप सिंह, हरगुल कौर व जगदीश सिंह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। अस्पताल में हरदीप सिंह के पिता उजागर सिंह (75) और परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार मौजूद रहे। बेटा व पोता-पोती की मौत से उजागर सिंह पूरा समय अस्पताल में गुमशुम बैठे रहे। किसी से कोई बात नहीं की। पुलिस ने बताया कि उजागर सिंह ने केवल इतना बताया कि बेटा इतना बड़ा कदम उठा लेगा, उन्हें कतई इस बात का आभास नहीं था। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव स्वजन को सौंप दिए हैं, शाम के समय अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण सामने आएंगे, उसी अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025