नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर का बड़ा हिस्सा रहीं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एमपी के मंत्री बुरे फंसे हैं। अब आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी विजय शाह पर जमकर हमला बोला है। प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने कहा विजय शाह ने जिस तरह भारतीय सेना का अपमान किया है। बीजेपी की यही असली मानसिकता है। आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, बीजेपी सिर्फ देश को तोड़ सकती है। आप भारतीय सेना की बहादुर अफसर को पाकिस्तान के आतंकियों की बहन कह रहे हैं, इससे बड़ा अपमान सेना का क्या हो सकता है? सोफिया कुरैशी भारत की बहादुर बेटी हैं और बीजेपी का मंत्री उन्हें पाकिस्तान के आतंकियों की बहन कह रहा है। ऊपर से प्रधानमंत्री इसपर खामोश हैं, कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। संजय सिंह ने दावा किया कि विजय शाह पहले मुख्यमंत्री की पत्नी पर भी टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए और विजय शाह को पार्टी से बर्खास्त कर के गिरफ्तार करना चाहिए। देश इस बात को स्वीकार नहीं करेगा कि आप भारतीय सेना का अपमान करें और देश की बहादुर बेटी का अपमान करें। संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, बीजेपी का यह चलन इस युद्ध के दौरान एक नहीं अनेक बार देखा गया है और योजनाबद्ध तरीके से हुआ है। पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी बीजेपी और उससे जुड़े ट्रोल कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, सेना के अधिकारी की विधवा पत्नी को अपमानित कर रहे हैं और प्रधानमंत्री और बीजेपी इसपर कुछ नहीं कहते। इतना ही नहीं, विदेश सचिव विक्रम मिसरी का जिक्र कर संजय सिंह ने कहा भारत के एक होनहार अधिकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी, जिनका कोई अपराध नहीं है, सीजफायर का फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है और गालियां बीजेपी के लोग विक्रम मिसरी को दे रहे हैं। उनकी बेटी और परिवार को गालियां दे रहे हैं। देश में बीजेपी ने गुंडागर्दी मचा रखी है। ये तुम्हारा चरित्र और असली मानसिकता है। यही तुम्हारी सोच और विचार है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025