राज्य
14-May-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। भारतीय सेना की जांबाज़ अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह देशभर में घिरते नजर आ रहे हैं। बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज शाम 4 बजे पूरे प्रदेश में उनका पुतला दहन करेगी। कांग्रेस ने इसे देश की बेटियों का अपमान करार दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी जिलाध्यक्षों को पुतला दहन का निर्देश जारी किया है। कांग्रेस का कहना है कि यह सिर्फ कर्नल सोफिया नहीं, बल्कि हर देशभक्त महिला का अपमान है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान AICC सचिव विकास उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। ज्ञापन सौंपते हुए उपाध्याय ने कहा बीजेपी मंत्री विजय शाह ने देश की वीर बेटी पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है। ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने विवादित बयान दिया हो। पहले विद्या बालन को लेकर भी उन्होंने इसी तरह की आपत्तिजनक बात कही थी। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों के सम्मान और अनुशासन की परवाह है, तो ऐसे बयानों पर सख्ती दिखानी होगी। इस विवाद पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश एकजुट था, लेकिन BJP-RSS की महिला विरोधी मानसिकता फिर उजागर हुई है। खड़गे ने याद दिलाया कि इससे पहले शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी और विदेश सचिव की बेटी पर भी बीजेपी के समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा चुकी हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 मई 2025