कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन 15 मई गुरूवार को कोंडागांव जिले के ग्राम फरसगांव एवं गुरुवार 16 मई को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम सलौनी में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन 15 मई को रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास से सुबह 10 बजे फरसगांव जिला कोंडागांव के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.40 बजे कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी के ग्राम रांधना में आयोजित सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3.30 बजे ग्राम फरसगांव से प्रस्थान कर सायं 6.30 रायपुर लौट आएंगे। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन 16 मई को रायपुर के शंकर नगर स्थित अपने निवास से सुबह 10 बजे ग्राम सलौनी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के रानी रश्मि देवी खेल मैदान ग्राम सलौनी में आयोजित सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3 बजे खैरागढ़ से प्रस्थान कर सायं 7 बजे चारपारा कोहड़िया जिला कोरबा पहुचंगे। 14 मई / मित्तल