- कटोरा चोरी से शुरू हुआ विवाद, खून-खराबे पर खत्म - दो गोली लगने से मौके पर मौत नालंदा (ईएमएस)। बिहार के नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद ने भाई को भाई का कातिल बना दिया। कटोरा (बर्तन) चोरी के आरोप में सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है और आरोपी बड़ा भाई फरार है। मृतक की पहचान रामाधीन यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता रामाधीन यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रोड किनारे वाले मकान में रहते हैं, जबकि दोनों बेटे अपने परिवार के साथ गांव वाले मकान में रहते थे। बुधवार को अजीत और उसके बड़े भाई सुजीत की पत्नियों के बीच कटोरा चोरी को लेकर कहासुनी हुई। सुजीत की पत्नी का आरोप था कि अजीत का बेटा कटोरा चोरी कर रहा है। मामूली सी इस बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर बड़े भाई सुजीत ने अवैध हथियार निकाला और छोटे भाई अजीत पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे अजीत के पेट में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। उसकी पत्नी और गांव वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही खुदागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया। खुदागंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया, दोनों भाइयों के औरतों के बीच बर्तन चोरी को लेकर विवाद हुआ था। उसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। एक मामूली से विवाद ने एक परिवार को उजाड़ दिया। जहां कुछ समय पहले तक हंसी-खुशी का माहौल था, वहां अब मातम छा गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।