-ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व टीम हाथरस (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन जागृति फेज़-04” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा टैगोर इण्टरनेशनल स्कूल सिकन्द्राराऊ में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित महिलाओं , बालिकाओं व आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में जानकारी देते हुये सुरक्षा सम्बंधी उपायों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित कल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधो से बचाव हेतु जागरुक किया गया और अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । इस दौरान क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार , प्रभारी निरीक्षक महिला शिकायत प्रकोष्ठ, यूनिसेफ के पदाधिकारी एवं आसपास के गांव से आये महिला, बालिकाएं व जनसामान्य उपस्थित रहे । छात्राओं अल्फिया जहां एवं वैष्णवी वर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किये। प्रबंधक किशनवीर सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ. रंजना कुमार ने अतिथियों का आभार प्रकट किया । ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 मई 2025