इन्दौर (ईएमएस)। शिवांगी सरिया द्वारा प्रायोजित 19वी आई.टी.सी. प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का खिताब आई.टी.सी. ए.ई.आर. ने जीता। इन्दौर टेनिस क्लब में यह रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 26 अप्रेल से 4 मई, 2025 तक आयोजित किया गया। जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया जो कि लीग कम नाक आउट पद्धति पर खेला गया। 4 मई को होने वाला स्पर्धा का फाइनल अतिवर्षा के कारण स्थगित करना पड़ा एवं यह मैच आई.टी.सी. साहिल मेट्रोपोलियन एवं आई.टी.सी. ए.ई.आर. के मध्य 10 मई को खेला गया, जिसमें आई.टी.सी. साहिल मेट्रोपोलियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5.5 ओवरों में 47 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में आई.टी.सी. ए.ई.आर. ने 7 ओवरों 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए। इस प्रकार आई.टी.सी. ए.ई.आर. ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण शिवांगी सरिया की ओर से नमन बेनुगोपाल, अ.भा. टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर, म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन के आतिथ्य में हुआ। समारोह का संचालन सतीश रावत ने किया। फाइनल्स में मैन ऑफ द मैच देवांश मेहता एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विक्रांत चिमनानी ने हासिल किया। उमेश/पीएम/14 मई 2025