अंतर्राष्ट्रीय
14-May-2025


येरूशलम,(ईएमएस)। हमास की कैद में मौजूद अमेरिकी बंधक एडन अलेक्ज़ेंडर को आखिरकार ट्रंप प्रशासन ने रिहा करा लिया है। अपने नागरिक की रिहाई के लिए ट्रंप ने इज़राइल को भी दरकिनार कर दिया और सीधा हमास से बात की। एडन को 7 अक्तूबर, 2023 को आतंकवादी समूह हमास ने किडनैप कर लिया था, तब से वह उसकी कैद में थे और 19 महीने के बाद उनकी रिहाई हुई है। अलेक्ज़ेंडर गाजा पट्टी से सटे इज़राइली रीम मिलिट्री बेस पर पहुंचे। ये पल उनके परिवार के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा था। हमास ने रविवार रात को ऐलान किया गया था कि वह अमेरिका के साथ कई दिनों की बातचीत के बाद 21 साल के अलेक्जेंडर को रिहा करने पर सहमत हो गया है। इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया कि इजराइली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर रिहा होकर इज़रायल पहुंच गए हैं। अलेक्जेंडर अपने परिवार से मिलने के लिए गाजा पट्टी से सटे दक्षिणी इजरायल के रीम सैन्य अड्डे पर पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी रिहाई का स्वागत करते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- ‘एडन अलेक्जेंडर, आखिरी जीवित अमेरिकी बंधक रिहा हो रहे हैं। उनके माता-पिता, परिवार और दोस्तों को बधाई। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश एडन का गले लगाकर स्वागत करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइली सरकार सभी बंधकों और लापता लोगों, जीवित और मृत लोगों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक सभी घर नहीं लौट जाते, तब तक प्रयास जारी रहेंगे। खान यूनिस में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिहाई से पहले और उसके दौरान क्षेत्र में इजराइली सैन्य गतिविधियां रोक दी गईं और माहौल शांत था। हमास की ओर से बयान में कहा कि एडन की रिहाई बातचीत के प्रयासों का हिस्सा थी, जिनका लक्ष्य युद्धविराम, क्रॉसिंग खोलना और गाजा में सहायता और राहत पहुंचाना है। हमास ने अपने सीजफायर डील के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि बातचीत के ज़रिये ही बंदियों की रिहाई कराई जा सकती है। उसने साथ ही इजराइल भीषण बमबारी पर हमास ने चेतावनी दी की हमले बंदियों की जान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सिराज/ईएमएस 14मई25 -----------------------------