राष्ट्रीय
14-May-2025


जैसलमेर (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से तीन चार दिन तक नापाक हरकतें की गई। जम्मू कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनने की पूरी कोशिश हुई। राजस्थान की सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, श्री गंगानगर, बीकानेर और जोधपुर तक हवाई हमलों के प्रयास हुए। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक भी हवाई हमले को सफल नहीं होने दिया। हवाई हमलों के दौरान प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में दहशत का माहौल रहा। पूरी रात ब्लैकआउट रहने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं। ब्लैकआउट को पूरी तरह से हटा लिया गया है। अब पांच दिन बाद स्थितियां पूरी तरह सामान्य हो गई है। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर खोल दिए गए हैं। बाजारों में पहले जैसी चहल पहल और रौनक लौट आई है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सीमावर्ती जिलों के दौरे पर हैं। मंगलवार को वे जोधपुर पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वे जैसलमेर के लिए रवाना हुए। पोकरण और रामदेवरा पहुंचे। रामदेवरा में बाबा रामदेव के समाधि स्थल के दर्शन किए। बुधवार दोपहर को वे बाड़मेर पहुंचने वाले है। स्थानीय लोगों से मिलकर भारतीय सेना के पराक्रम से वाकिफ कराएंगे। शाम पांच बजे बाड़मेर में सेना के सम्मान में निकाली जाने वाली तिरंगा रैली को भी हरी झंडी दिखाएंगे। उधर बाड़मेर में वीर तेजा रक्त फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल सहित तीन सौ से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। आशीष दुबे / 14 मई 2025