14-May-2025


अर्जुन नगर में सप्लाई की मांग; पोस्टर-बैनर के साथ निकाली रैली भोपाल (ईएमएस)। भोपाल के अर्जुन नगर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध दूसरे दिन बुधवार को भी चला। कई महिलाएं हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर बिजली कंपनी के ऑफिस में पहुंच गई और घेराव कर दिया। इससे पहले उन्होंने रैली भी निकाली। इससे पहले मंगलवार को विरोध के चलते बिजली कंपनी की टीम उल्टे पैर लौट गई थी। रहवासियों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली कंपनी के अफसर मनमानी कर रहे हैं। इसलिए रैली निकालकर गोविंदपुरा स्थित ऑफिस पहुंचे और घेराव कर दिया। रहवासी आरती शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर बिजली के दामों मे और ज्यादा वृद्धि करेंगे। नियम है कि बिजली उपभोक्ता चाहे कोई भी मीटर लगवा सकते हैं, उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता है, लेकिन सारे नियम कायदे ताक में रख दिए गए हैं। विरोध के चलते सप्लाई बंद रहवासियों ने बताया कि मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगवाने का विरोध करने पर ही अर्जुन नगर इलाके की बिजली सप्लाई काट दी गई। इससे लोगों को रातभर अंधेरे में रहना पड़ा। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाएं पोस्टर-बैनर लेकर चल रही थी। इनमें स्मार्ट मीटर लगाना नहीं चलेगा... जैसे नारे लिखे हुए थे। विनोद/ 14 मई /2025