पटना (ईएमएस)। पटना के बीएन कॉलेज के कैंपस में बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। सुजीत आईसीयू में भर्ती है। सुजीत के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। पिता धर्मेंद्र कुमार खेतीबाड़ी करते हैं। रिश्तेदारों से पैसा लेकर पिता इलाज करवा रहे हैं। कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल 50 हजार रुपए लेकर अस्पताल पहुंचें थे, लेकिन परिजनों ने व्यवस्था पर नाराजगी जताकर पैसे नहीं लिए थे। परिजन ने बताया कि सुजीत घर का इकलौता बेटा है। एक भाई की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना के बाद सुजीत काफी देर तक सेकेंड फ्लोर के बरामदे में पड़ा रहा। उसके दोस्त हाथ से उठाकर गेट तक ले गए। गेट पर भी एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा, इससे काफी खून बह गया। बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां से परिजन बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि परीक्षा के बाद सुजीत अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने जाने वाला था। वे परीक्षा देकर हॉल से निकलकर बरामदे में दोस्त का इंतजार कर रहा है। इसी बीच घटना हो गई। दरअसल, बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। कॉलेज में झड़प के दौरान बमबाजी हुई। दो बम फोड़े गए हैं। इस दौरान एक सुजीत कुमार घायल हो गया। वहीं बमबाजी से पहले पुलिस दो छात्रों रौशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में उठाकर थाने ले गई है। आशीष दुबे / 14 मई 2025