अहमदाबाद (ईएमएस)| देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात दौरे पर आने वाले हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 16 और 17 मई को भुज एयरबेस का दौरा करेंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलों और आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले करके मुंहतोड़ जवाब दिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। रक्षा मंत्री 16 और 14 मई को भुज एयरबेस का दौरा करेंगे। यहां वे जवानों से बातचीत करेंगे। इस दौरान पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। खबर है कि रक्षा मंत्री के इस दौरे को लेकर वायुसेना प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रक्षा मंत्री के अपने दौरे के दौरान वायु सेना, बीएसएफ और सेना के अधिकारियों से मिलने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चलाकर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया। भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए और उन्हें नष्ट कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 10 मई को दोनों देशों द्वारा युद्ध विराम की घोषणा की गई थी| सतीश/14 मई