14-May-2025


हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर दिए एफआईआर के निर्देश जबलपुर, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा की गई अमार्यादित बयानबाजी पर मुश्किलें बढ़ी नजर आ रही है| मप्र हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शाम 6 बजे तक मंत्री विजय शाह पर अपराधिक धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए है| हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने के बाद चर्चा में आई कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा महू में अमार्यादित बयानबाजी किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी गंभीरता से लिया था और मंत्री को कार्यालय में तलब किया गया था| उसके बाद कांग्रेस मुखर हो गई और जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई| जबलपुर में भी कांग्रेस ने ओमती थाने में एफआईआर दर्ज कराई| इस बीच हाईकोर्ट जबलपुर की खंडपीठ के जस्टिस अतुल श्रीधरन एवं जस्टिस अनुराधा शुक्ला ने स्वप्रेरणा से यह निर्देश दिए हैं कि बुधवार की शाम 6 बजे तक मंत्री के खिलाफ गंभीर अपराधिक धारा के तहत प्रकरण दर्ज किए जाए| हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद राजनीतिक गलियारों में हडक़ंप मचा हुआ है। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विरुद्ध अविलंब विधि सम्मत कारवाई के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए। वहीं आज डीआईजी को कोर्ट में हाजिर होने निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लिया गया था। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष राज्य की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह खड़े हुए। उल्लेखनीय है कि डॉ. मोहन यादव की सरकार के मंत्री विजय शाह इसके पहले भी कई बार विवादित बयानों के चलते सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। विवादित बयानों के चलते भाजपा के कई शीर्ष नेता भी नाराज हैं। मंत्री शाह ने सेन की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित टिप्पणी की थी, जिस पर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की है। मंत्री शाह ने अपने बयान को लेकर मांफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। किंतु कांग्रेसी नहीं माने और माफी को स्वीकार नहीं किया। उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। कांग्रेसियों ने किया ओमती थाने का घेराव... नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने ओमती थाने पर मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एफआईआर की मांग की। इस थाना प्रभारी ने उन्हें संबंधित वीडियो आदि लाने के लिए कहा। जिस पर कांग्रेसी बिफर गए, हालांकि बाद में उन्होंने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। इस पार्षद अयोध्या तिवारी, अमरीष मिश्रा, अभिषेक यादव, प्रवेन्द्र चौहान, सत्येन्द्र चौबे, मुकेश राठौर, दिनेश यादव, देवकी पटेल, कमलेश यादव आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। सुनील साहू / शहबाज / 14 मई 2025/ 05.43