राष्ट्रीय
14-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के गोवंडी इलाके में शिवाजी नगर पुलिस ने एक घर से 6 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है और वहां रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात पुलिस ने शेख के घर पर छापा मारा और वहां से ड्रग्स जब्त किया। इसके बाद पुलिस ने वहां रह रहे 23 वर्षीय आरोपी सलमान शेख को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 6 करोड़ रुपये की 3 किलोग्राम मेफेड्रोन एमडी ड्रग्स, 2.40 लाख रुपये का 12 किलोग्राम गांजा, 18 हजार रुपये की कोडीन फॉस्फेट (कोरेक्स) की 36 बोतलें और 1.30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। आरोपी शेख को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने ड्रग्स कहां से प्राप्त किया। संजय/संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस