क्षेत्रीय
14-May-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। नगर निगम में भाजपा की महापौर होकर परिषद भी उन्हीं की है लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी परिषद की बैठकें नहीं होने को लेकर निर्वाचित पार्षद अपने वार्डों के कार्यों को लेकर परेशान है महापौर और आयुक्त को परिषद का सम्मेलन बुलाने के लिए अनेक बार गुहार लगाई गई लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद अब तक परिषद सम्मेलन बुलाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है जबकि नगर निगम एक्ट के अनुसार हर दो माह में परिषद का सम्मेलन आहूत किया जाना चाहिए लेकिन आयुक्त और महापौर की हट धर्मी के चलते अब पार्षद परेशान होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचकर गुहार लगाने को मजबूर है पार्षद अह्फ़ाज़ मुज्जु मीर ने बताया कि नगर निगम परिषद का सम्मेलन समय पर नहीं होने से वार्डों के अनेकों कार्य रुके हुए हैं इसको लेकर हमारे द्वारा नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव महापौर माधुरी पटेल और आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को अनेक बार निवेदन किया गया कि वह परिषद की बैठक बुलाए लेकिन महापौर और आयुक्त की हट धर्मी के चलते सात माह का समय होने को है परिषद की बैठक नहीं हुई है इसी के चलते अब हम चुने हुए जन प्रतिनिधि आम नागरिक की तरह अपनी पीड़ा जनसुनवाई में कलेक्टर को सुनाने पहुंचे हैं शायद इसी के माध्यम से महापौर परिषद की बैठक बुलाकर वार्डों की समस्याओं पर पार्षदों के साथ चर्चा कर उनका समाधान करें इस अवसर पर पार्षद शाहिद बंदा ने कह की हमारे 5 साल का कार्यकाल में से लगभग 3 वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन अब तक केवल परिषद की तीन से चार बैठक ही हुई है क्या हमारे आगे के 2 साल भी ऐसे ही निकल जाएंगे,,,, ? अकील आजाद/ईएमएस/14/05/2025