बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर व बैंक प्रशासक मृणाल मीना के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय से वीसी का आयोजन किया गया। आयोजित वीसी में सीईओ पी. जोशी ने वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया। इस दौरान समीक्षा में पाया गया कि समिति महकेपार, बिनोरा और चिखला के संस्था प्रबंधकों द्वारा वसूली को लेकर मुख्यालय के निर्देशों का पालन नहीं किया गया और नगण्य वसूली पाई गई। जिस पर सीईओ जोशी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने समितियों को दिए गए वसूली के लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित समयावधि में करने और प्रतिदिन शाखा स्तर पर समीक्षा करते हुए मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रति समिति 15 नए केसीसी जारी करने, पैक्स कम्प्यूटराईजेशन, अकृषि मध्यमकालीन और दीर्घकालीन ऋण की मांग वसूली और ईआरपी में डाटा प्रविष्टि की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एमएल यादव, राजेश नगपुरे, रौनक चौकसे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 14 मई 2025