राष्ट्रीय
14-May-2025


पटना, (ईएमएस)। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद अबतक बिहार के चार जवान शहीद हो चुके है। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए। वो छपरा के रहने वाले थे। जबकि सीवान के रहने वाले आर्मी जवान रामबाबू सिंह सीमा की सुरक्षा करते शहीद हो गये। उधर छत्तीसगढ़ में पोस्टेड जहानाबाद के रहने वाले सौरभ भी शहीद हो गये हैं। बीमारी के कारण सौरभ की मौत की बात कही जा रही है। देश के लिए अपनी जान गंवाने वालों में बिहार के एक और लाल का नाम शामिल हो गया। जो नवादा के कोआकोल के रहने वाले आर्मी जवान मनीष कुमार हैं। इनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर की सीमा पर लगी थी। शहीद के पिता को सेना के कर्नल ने बेटे की शहादत की जानकारी दी। शहीद मनीष कुमार के पार्थिव शरीर को आज गुरुवार 15 मई को नवादा स्थित उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा। संतोष झा- १४ मई/२०२५/ईएमएस