क्षेत्रीय
14-May-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गयी। यह दोनों लोग कुछ अन्य लोगों के साथ लोडर पिकप वाहन से गुरुग्राम से हमीरपुर जा रहे थे।फिरोजाबाद जिले में चनौरा गांव के पास पिकप अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे मामा-भांजे की जान चली गयी। पिकप सवार कुछ और लोग घायल भी हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र में गांव चनौरा पर नेशनल हाइवे पर हुआ।जनपद हमीरपुर के गांव नवादा का रहने वाला वीर सिंह अपने मामा भूरा के साथ गुरुग्राम में जॉब करते है।मंगलवार को भूरा की बहिन और वीर सिंह की मां मुन्नी देवी का निधन हो गया था।वीर सिंह और भूरे कुछ अन्य साथियों के साथ पिकप वाहन से रात में गुरुग्राम से हमीरपुर के लिए रात में निकले थे।बुधवार को जैसे ही यह गाड़ी फिरोजाबाद जनपद में रामगढ़ थाना क्षेत्र चनौरा गांव के निकट नेशनल हाइवे पर पहुंची,वैसे ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी।हादसा इतना जोरदार था कि पिकप सवार लोग लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गयी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने वीरी सिंह और भूरे को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी है। इस संबंध में रामगढ़ थाने के इंस्पेक्टर संजीव दुवे का कहना है कि पिकप पलटने से दो लोगों की मौत हुयी है।दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। ईएमएस