महापौर श्रीमती राय ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत विभिन्न नालों की सफाई कार्य का अवलोकन कर दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस)। महापौर मालती राय द्वारा वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान के तहत शहर के नाला-नालियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत नाला-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर श्रीमती राय ने जोन क्र. 08 एवं जोन क्र. 10 के अंतर्गत विभिन्न नालों की सफाई कार्य का अवलोकन किया और शहर के सभी नालों की सफाई निर्धारित समय सीमा से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, जिन नालों की सफाई हो गई है उन पर भी निगरानी रखने तथा शेष नालों की सफाई शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के.सिंह बघेल व सुषमा बाबीसा, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव, पार्षदगण प्रवीण सक्सेना, योगेन्द्र सिंह चैहान, गुड्डू, देवांशु कंसाना, सहायक आयुक्त सुश्री कीर्ति चैहान सहित निगम के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। महापौर श्रीमती राय ने नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व शहर के सभी नाला-नालियों की सफाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जोन क्र. 08 के अंतर्गत माता मंदिर, हजेला हॉस्पिटल, पिपलेश्वर मंदिर, पुलिस लाईन, शबरी नगर, सिंधू भवन एवं पंचशील नगर तथा जोन क्र. 10 के अंतर्गत बावड़ियाकला आदि क्षेत्रों में स्थित नालों की सफाई कार्य का अवलोकन किया और सभी नालों की वर्षा पूर्व अभियान के तहत निर्धारित समय सीमा से पहले साफ-सफाई बेहतर ढंग से पूर्ण कराने, पानी का निर्बाध बहाव एवं निकासी सुनिश्चित करने, सफाई उपरांत भी नालों की सतत् रूप से निगरानी रखने और जहां भी आवश्यक हो तत्काल उन नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न हो। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि अभियान के तहत जिन नालों का सफाई कार्य शेष है उन नालों की सफाई तत्काल प्रारंभ कराई जाए और नालों की सफाई कार्य के दौरान निकले कचरे/मलमे, सिल्ट आदि को तत्काल उठवाकर निष्पादन स्थल पर पहंुचाने के निर्देश भी दिए। महापौर श्रीमती राय ने इस दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थानीय रहवासियों से भी चर्चा की और नालों की सफाई कार्य में निगम से सहयोग करने का आव्हान भी किया। प्रवीण/ईएमएस/14/05/2025