क्षेत्रीय
14-May-2025


-निगम अमले ने रेड रोज स्कूल प्रबंधन से वसूल की 05 हजार रूपये की राशि भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर में उच्च स्तरीय स्वच्छता सुनिश्चित कराने हेतु साफ-सफाई एवं कचरा प्रबंधन का कार्य व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है साथ ही सड़कों, फुटपाथों, नाला-नालियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाकर सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र.04 के अमले ने वार्ड क्र.17 के अंतर्गत सिंधी कालोनी स्थित रेड रोज स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 05 हजार रूपये की राशि वसूल की। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने एवं साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में बुधवार को निगम के जोन क्र. 04 का अमला निरीक्षण कर रहा था तभी स्थानीय नागरिकों ने सिंधी कालोनी चैराहे समीप स्थित रेड रोज स्कूल प्रबंधन द्वारा सी.एंड डी. वेस्ट सड़क पर रखकर गंदगी फैलाने की शिकायत की। नागरिकों की शिकायत पर निगम अमले ने तत्काल स्थल का निरीक्षण किया और सड़क पर सी.एंडडी वेस्ट पड़ा पाये जाने पर रेड रोज स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 05 हजार रूपये की राशि वसूल की। निगम अमले ने स्कूल प्रबंधन को समझाइश दी कि सड़कों@सार्वजनिक स्थलों पर सी.एंड डी. वेस्ट व कचरा आदि न फैलाये और यदि भविष्य में पुनः कचरा, गंदगी फैलाना पाया गया तो और अधिक सख्त कार्यवाही की जाएगी। ईएमएस/14/05/2025