नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस की टीम ने दिन के समय बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी से खरीदे गए सोने के गहने, 1.05 लाख रुपये नकद और अपराध करने के लिए इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की गई है। आरोपित की पहचान प्रताप नगर के मोनू उर्फ रायतल उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज दिनदहाड़े चोरी के तीन मामले सुलझाने का दावा किया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025