14-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में एक स्कूल द्वारा हाईकोर्ट और शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने मामला प्रकाश में आया है। वहीं, यह मामला तब ज्यादा बढ़ गया, जब बढ़ी हुई वार्षिक फीस का भुगतान न करने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका ने 34 छात्रों का नाम काटकर उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया। आरोप है कि छात्रों के स्कूल में प्रवेश करने से रोकने के लिए बाउंसर भी लगा दिए हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि बच्चों को स्कूल में आने से रोकने के लिए बीजेपी के शिक्षा ने बाउंसर लगाए है। अब बस यही देखना बाकी रह गया था। आप ने लिखा कि माफिया डीपीएस द्वारका ने पहले 34 छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और अब स्कूल के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025