नई दिल्ली (ईएमएस)। हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। तस्करों ने अब नया पैंतरा अपनाते हुए मासूम स्कूली बच्चों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ये तस्कर बच्चों के कंधों पर शराब की बोतलें लादकर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करवा रहे हैं। यह मामला शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए दो बच्चों से पूछताछ के बाद सामने आया है। दरअसल हरियाणा से दिल्ली के बाहरी इलाकों में अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बाहरी जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसमें शराब तो पकड़ी ही जा रही है, साथ में शराब तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं। ऐसे में अब तस्करों ने बच्चों को ढाल बनाकर अपने कारोबार को नया रूप दे दिया है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/14/ मई /2025