जयपुर (ईएमएस)। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले का आयोजन होगा। लेकिन इन मुकाबला से पहले स्टेडियम को 5 बार बम से उड़ने की धमकी मिलने से आयोजकों को परेशान कर दिया है। इसके बाद अब मामले की उच्च स्तरीय जांच हो रही है। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को 7 दिन में पांच बार बम से उड़ने की धमकी दी गई है। बुधवार को दो बार धमकी भरा मेल किया गया। पहले सुबह खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल आया। इसमें साफ कहा गया कि पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे। इसके दिन में फिर से नया मेल आया। इसमें पांचवी बार धमकी देकर लिखा कि पुलिस विस्फोटक की पहचान करने में सफल हो गई है। मेरी धमकी को हल्के में न लें। मेल पर फिर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई है। इसमें लिखा गया कि पुलिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाए बिना ही सो रही है। इसके पहले 13, 12 और 8 मई को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई। 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी। आशीष दुबे / 14 मई 2025