राष्ट्रीय
14-May-2025


वाराणसी (ईएमएस)। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर फिर अपने गाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए नेहा ने मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपने गाने में चौकीदरवा कायर बा जैसे शब्दों का प्रयोग किया, इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विश्व हिंदू सेना प्रमुख और अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने गाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नेहा पर राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से भड़काऊ सामग्री साझा करने का आरोप लगाया। उन्होंने गाने को प्रधानमंत्री का अपमान और हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताया। पाठक ने मांग की है कि नेहा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब नेहा अपने गीतों को लेकर विवादों में आ गई हो। इससे पहले उनके ‘यूपी में का बा’ जैसे गीतों ने भी शासन-प्रशासन पर सवाल उठाए थे, जिससे उन्हें लोकप्रियता मिली, पर आलोचना का भी सामना करना पड़ा। आशीष दुबे / 14 मई 2025