पटना,(ईएमएस)। पटना के महावीर कैंसर संस्थान और मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी ने 5 साल का करार किया है। इस करार के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र कैंसर संबंधी शोध के लिए महावीर कैंसर संस्थान जा सकते है। महावीर कैंसर संस्थान के शोध विभाग प्रभारी प्रोफेसर अशोक कुमार घोष ने बताया कि यूनिवर्सिटी के दो छात्र संस्थान में शोध करने वाले है। पुष्कर कुमार पेट के कैंसर पर और रमन गौरव स्तन कैंसर पर रिसर्च करने वाले है। करार पर महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ विश्वजीत सान्याल और यूनिवर्सिटी के कुलपति दिनेश चंद्र राय ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर संस्थान से तीन सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची, जिसमें प्रोफेसर अशोक घोष और डॉक्टर अरुण कुमार शामिल थे। डॉक्टर कुमार ने बताया कि समझौते से महावीर कैंसर संस्थान के छात्रों को भी लाभ होगा। वे संस्थान की लैब में शोध करने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी से आसानी से डिग्री प्राप्त कर सकते है। आशीष दुबे / 14 मई 2025