राष्ट्रीय
14-May-2025


रोबोट हिंदी, अंग्रेजी और बुंदेलखंडी में भी संवाद करता सागर,(ईएमएस)। कैसा हो जब एक रोबोट आपके खेतों पर फसलों की निगरानी करे? सागर जिले के उत्कर्ष सेन ने इस सपने को मुमकिन कर दिया है। रोबोटिक स्टार ऑफ मध्यप्रदेश का खिताब पाने वाले उत्कर्ष ने देश में पहला ऐसा रोबोट बनाया है जो न हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्थानीय बुंदेलखंडी में भी संवाद करता है। यह रोबोट किसानों को बुवाई, निंदाई-सिंचाई के अलावा मौसम और मिट्टी की जानकारी भी देगा। दावा है कि इस रोबोट की मदद से किसानों के कई काम आसान हो जाएंगे। इसके साथ ही तकनीकी से किसानों के फसलों की सुरक्षा और उत्पादन भी बढ़ सकेगा। स्कूल में औसत रहे उत्कर्ष का तकनीकी ज्ञान में आगे हैं। इंटरनेट और ओपन-सोर्स प्लेटफार्म से ज्ञान अर्जित कर वे कबाड़ से पहला ड्रोन और मिनी रोबोट बना चुके हैं। अब बेंगलूरु की एक टेक कंपनी के साथ यह कृषि रोबोट विकसित किया। आशीष दुबे / 14 मई 2025